एक सर्वे में दुनिया के जीवित 10 सबसे प्रशंसनीय लोगों की सूची में चाल भारतीय सचिन तेंदुलकर, नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन और अब्दुल कलाम शामिल हैं.
यह सर्वेक्षण ब्रितानी अख़बार टाइम्स के लिए क्लिक करेंयूगव ने किया है.
वहीं क्लिक करेंइस सूची में अन्ना हज़ारे इस सूची में 14वें स्थान पर और अरविंद केजरीवाल 18वें स्थान पर हैं. भारतीय उद्योगपति रतन टाटा सूची में तीसवें स्थान पर हैं.
सर्वे के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक बिल गेट्स दुनिया के सबसे पसंदीदा जीवित व्यक्ति हैं. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरे स्थान पर हैं. इस सर्वेक्षण में दुनिया के 13 देशों के लगभग 14,000 लोगों ने हिस्सा लिया .
वाईओयूजीओवी की सूची
सर्वे के बाद जारी की गई सूची के अनुसार बिल गेट्स 10.10 प्रतिशत लेकर पहले स्थान पर रहे. ओबामा 9.27 प्रतिशत वोट लेकर दूसरे जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 3.84 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
रोमन कैथोलिक ईसाइयों के शीर्ष धर्मगुरु पोप फ्रांसिस 3.43 प्रतिशत वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे.
मोदी 7वें स्थान पर
भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 3.28 प्रतिशत वोट हासिल कर पांचवें स्थान पर हैं. इस सूची में चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिन 2.86 प्रतिशत वोट लेकर छठे स्थान पर रहे.
सर्वेक्षण के अनुसार भारत में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 2.55 प्रतिशत वोट लेकर सातवें जबकि प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन 2.01 प्रतिशत मतों के साथ नौवें स्थान पर रहे. भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम सूची में दसवें पायदान पर हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान 0.95 प्रतिशत वोट लेकर बारहवें स्थान पर रहे.
अमरीका में पोप फ्रांसिस राष्ट्रपति ओबामा से दोगुनी संख्या में वोट लेकर सबसे पसंदीदा व्यक्ति रहे. बिल गेट्स को चीन में सबसे अधिक वोट मिले.
कंपनी का कहना है कि इस शोध से पता चलता है कि अगर यह सर्वेक्षण एक महीने पहले किया गया होता तो नेल्सन मंडेला इस सूची में शीर्ष पर रहते.